Hindi Shayari : Sad Shayari, dard bhari Shayari - Yaad Shayari - love Shayari
❤
कहीं-सुनी सारी बातों का हिसाब करती है...!!
तुम्हारी यादें मेरी रातें खराब करती है...!!!
❤
मोहब्बत नहीं शायद दिल्लगी रही होगी
वरना मेरा पल भर का बिछड़ना भी उनके लिए क़यामत होत
❤
मंज़िल का मुकम्मल ना होना तो जायज़ था..
हम भी तो राह के अजनबियों से इश्क कर बैठे थे।
❤
नींद में गिरते है मेरे आंसू,
ख्वाबों में जब तुम मेरा हाथ छोड़ देते हो।
❤
हर मर्ज़ का इलाज मिलता था उस बाजार में,
❤
मोहब्बत का नाम लिया दवाखाने बंद हो गए।
यूं तो हमे भूले है कई लोग तुमसे पहले भी..
❤
बस तुम सा कोई याद नहीं आया।
अब यही सजा बची है मेरे किए मोहब्बत वाले गुनाहों का,,, माहीं
कि मैं उसे पल पल याद करूं और वो मुझे कभी नहीं
❤
इश्क हुआ है हमसे तो
हमसे मुलाकात कीजिए ।।।
आप वफा की उम्मीद रखते है
पहले खुद तो वफा कीजिए
❤
अपनी तबाहियों का मुझे
कोई गम नहीं
तुम किसी के साथ मेरी मोहब्बत निभा तो रहे हो....
❤
दर्द से मेरादिल बहुत रो रहा है जान
तुम साथ होते तो थोड़े आँशु भी बहा लेते
❤
चंद लम्हो की जिंदगी है
चंद लम्हो की है चाय
आ जाओ जानेमन इस पल
को कही जाके एकसाथ बिताए
❤
_दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है,,!!_
_हम भी पागल हो जाएंगे ऐसा लगता है,,!!_
❤
जिसकी फितरत थी बगावत करना,,
जाना
तुमने उस दिल पर हुकूमत की है..
❤
किसी के दर्द की बैंडेज मत बनो
क्योंकि जब घाव भर जाएगा तो
तुम कूड़ेदान में फेंक दिए जाओगे
❤
तुम्हारा मुझे ठुकराना बिल्कुल जायज़ है
मैंने भी बहुतों को ठुकराया था तेरे आस में